भारतीय क्रिकेटर यश दयाल ने अपने खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में दर्ज बीएनएस की धारा 69 के तहत एफआईआर को रद्द करने की याचिका दाखिल की है।
यह एफआईआर 6 जुलाई को एक महिला की शिकायत पर दर्ज हुई थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद यश दयाल ने खुद को निर्दोष बताते हुए कोर्ट में राहत मांगी है।
वहीं दूसरी ओर, यश दयाल ने भी प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है।
फिलहाल, मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। जल्द ही इस पर डबल बेंच में सुनवाई हो सकती है।