Live Button LIVE

why india didn’t collect trophy! PCB Chief देने पर अड़े, Indian Players ने किया साफ़ इनकार

भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप, ट्रॉफी विवाद बना चर्चा का मुद्दा

भारत ने रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। लेकिन खिताबी जीत के बाद ट्रॉफी से जुड़ा विवाद सामने आया।

भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जिसके चलते मेडल सेरेमनी शुरू होने में लगभग 1 घंटे की देरी हुई। नकवी के दबाव में टीम इंडिया को किसी अन्य अधिकारी से भी ट्रॉफी लेने की अनुमति नहीं दी गई।

आखिरकार भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया। इस बीच नकवी ने ट्रॉफी को मैदान से बाहर भिजवा दिया।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाड़ियों के सामने खाली हाथ ऐसा जेस्चर किया जैसे वे ट्रॉफी लेकर आ रहे हों। टीम ने उसी पल को असली ट्रॉफी मानकर सेलिब्रेशन किया। 🎉🏆🇮🇳

भारतीय कप्तान बोले- ऐसा पहली बार देखा

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से ट्रॉफी विवाद पर सवाल पूछा गया।

सूर्या ने कहा- “जब से मैं क्रिकेट खेल रहा हूं, तब से पहली बार देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। हमने बहुत मेहनत करके यह टूर्नामेंट जीता है। खैर, कोई बात नहीं। भारतीय ड्रेसिंग रूम में अपने सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ होना ही मेरे लिए असली ट्रॉफी है।”

BCCI सचिव ने कहा- नकवी की शिकायत ICC में करेंगे, पाक कप्तान बोले- भारत ने किया क्रिकेट का अपमान

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ANI से कहा कि भारतीय टीम ने पहले ही फैसला कर लिया था कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के किसी अधिकारी से ट्रॉफी नहीं लेगी। चूंकि PCB चीफ मोहसिन नकवी ही एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन हैं, इसलिए भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी या मेडल स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

सैकिया ने कहा- “इसका मतलब यह नहीं है कि नकवी हमारी ट्रॉफी या मेडल पाकिस्तान ले जा सकते हैं। नवंबर में होने वाली ICC कॉन्फ्रेंस में हम उनकी हरकत पर कड़ी आपत्ति जताएंगे। हमें भरोसा है कि हमारी ट्रॉफी हमें जल्द ही मिल जाएगी।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में यह मांग उठ रही थी कि टीम इंडिया पाकिस्तान से न खेले। भारतीय टीम ने मैच का बायकॉट तो नहीं किया, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। साथ ही यह भी तय किया गया था कि अगर भारत चैंपियन बनता है, तो किसी पाकिस्तानी अधिकारी से ट्रॉफी नहीं लेगा।

दूसरी ओर, पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय टीम पर आरोप लगाया कि उन्होंने क्रिकेट का अनादर किया। आगा ने कहा- “हमसे हाथ न मिलाकर वे हमारा अपमान नहीं कर रहे, बल्कि क्रिकेट का अपमान कर रहे हैं। उनका व्यवहार बहुत ही गलत था।”

आखिरी ओवर में भारत की रोमांचक जीत

रविवार को 147 रन का लक्ष्य चेज करते हुए भारत ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर जीत दर्ज कीरिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को खिताब दिलाया, जबकि तिलक वर्मा 69 रन बनाकर नाबाद रहे और प्लेयर ऑफ द फाइनल चुने गए।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। पाकिस्तान से साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए।