पटना में ATM लूट की कोशिश: CCTV में कैद हुई वारदात, कंकड़बाग इलाका बना निशाना
पटना में ATM लूट की एक और कोशिश ने शहर में सनसनी फैला दी है। कंकड़बाग इलाके में देर रात दो नकाबपोश बदमाशों ने एक बैंक के ATM को निशाना बनाया। उन्होंने गैस कटर और हथौड़े से मशीन को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन अलार्म बजने पर वह मौके से फरार हो गए।
पूरा घटनाक्रम ATM के अंदर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। अब पुलिस उसी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।
“पटना में ATM लूट” से जुड़ी यह वारदात पिछले कुछ महीनों में बढ़ती ऐसी घटनाओं का हिस्सा है।
क्या हुआ उस रात?
घटना रात करीब 2:30 बजे की है जब ATM के बाहर कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था। CCTV में देखा गया कि दोनों युवक बाइक से पहुंचे और सीधे मशीन पर हमला करना शुरू कर दिया।
कुछ ही मिनटों में अलार्म बजने लगा और दोनों आरोपी भाग निकले। गनीमत रही कि मशीन को बड़ा नुकसान नहीं हुआ और कोई नकदी चोरी नहीं हो पाई।
पुलिस की जांच शुरू
स्थानीय थाने की पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और CCTV फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और अन्य ATM पर भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।
पटना पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।
स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ATM पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती अनिवार्य की जाए और रात में गश्त बढ़ाई जाए।