बिहार की राजधानी पटना सोमवार की शाम को अचानक दहशत में आ गई। अटल पथ (Atal Path, Patna) पर गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों में आग लगा दी और पुलिस पर हमला कर दिया। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की और हालात पर काबू पाया। इस घटना के पीछे वजह 15 अगस्त को इंद्रपुरी इलाके में कार से मिली दो मासूम बच्चों की रहस्यमयी मौत बताई जा रही है।
पटना के अटल पथ पर बवाल – क्या है पूरा मामला?
सोमवार शाम करीब 6 बजे इंद्रपुरी के पास अटल पथ पर बड़ी संख्या में लोग जुटे। लोग पुलिस की जांच कार्रवाई से नाराज थे क्योंकि 15 अगस्त को मिले दो बच्चों की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई थी।
गुस्साए लोग प्रदर्शन करने लगे और धीरे-धीरे भीड़ उग्र हो गई।
भीड़ ने VVIP गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए।
कई पुलिसकर्मियों को खदेड़कर चोट पहुंचाई गई।
राहगीरों के साथ मारपीट और महिलाओं से बदसलूकी की गई।
गाड़ियों को लगाई आग
देखते ही देखते भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और वहां से गुजर रही गाड़ियों पर हमला करना शुरू कर दिया।
कई कार और बाइक को आग के हवाले कर दिया गया।
एक बाइक डायल 112 की थी जिसे भी जला दिया गया।
अटल पथ पर कई जगह धू-धू कर गाड़ियां जलती रहीं।
पुलिस ने कैसे संभाला हालात?
हालात काबू से बाहर होते देख सिटी एसपी दीक्षा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस दल पर भी हमला कर दिया।
पथराव और हमले से कई पुलिसकर्मी घायल हुए।
पुलिस को पहले पीछे हटना पड़ा।
बाद में पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग कर भीड़ को खदेड़ा।
लंबे समय तक चले तनाव के बाद हालात पर काबू पाया गया।
पटना के एसएसपी का बयान
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि:
दो मासूमों की मौत की जांच जारी है।
अभी तक मिली रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं हुई है।
उग्र भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेना गंभीर अपराध है।
दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें जेल भेजा जाएगा।
यह पूरी घटना साजिश के तहत की गई है।
घटना से जुड़ी मुख्य बातें
घटना सोमवार शाम 6 बजे के करीब हुई।
भीड़ ने गाड़ियों और पुलिस पर हमला किया।
कई कार और बाइक जलाई गईं।
पुलिस ने हवाई फायरिंग कर स्थिति को संभाला।
एसएसपी ने जांच और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया।

