Live Button LIVE

क्या सच बोल रहा था विपिन भाटी? निक्की मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा

Nikki Bhati Murder Case

Nikki Bhati Murder Case: नोएडा के चर्चित निक्की भाटी हत्याकांड में पुलिस की जांच ने नया मोड़ ले लिया है। अब तक जिस तरह से मृतका की बहन कंचन ने पति विपिन भाटी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे, वही बयान अब पुलिस के दावे से बिल्कुल उलट साबित होते दिख रहे हैं।

सिलेंडर फटने की बात कही थी निक्की ने

पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है कि अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद निक्की ने डॉक्टरों से कहा था कि वह सिलेंडर फटने से झुलसी है। यही बात अस्पताल के मेमो में भी दर्ज है। अगर पुलिस का यह दावा सही साबित होता है, तो पूरा मामला नई दिशा में जा सकता है।

कंचन के आरोप और विरोधाभास

निक्की की बहन कंचन का कहना है कि उसकी बहन को पति विपिन ने सालों तक प्रताड़ित किया और आखिरकार उस पर आग लगा दी। कंचन का यह आरोप पुलिस के दावे से बिल्कुल अलग है।

घटना के दो अलग-अलग वीडियो सामने

इस केस में अब तक दो वीडियो सामने आ चुके हैं।

  1. पहला वीडियो – निक्की के घर के पास की एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज का है, जिसमें घटना के समय पति विपिन बाहर खड़ा दिख रहा है।

  2. दूसरा वीडियो – कंचन की ओर से रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है। इसमें एक महिला की आवाज सुनाई देती है, जो कह रही है – “तुमने क्या किया है?”। पुलिस इस वीडियो की सच्चाई और आवाज की पहचान की जांच कर रही है।

कंचन की सोशल मीडिया पोस्ट

कंचन ने सोशल मीडिया पर लिखा –
“यह शर्मनाक है कि सिर्फ एक सीसीटीवी फुटेज से पूरा मामला पलटने की कोशिश हो रही है। अगर लोग कहते हैं कि निक्की ने खुद विपिन को फंसाने के लिए ऐसा किया, तो पहले वे खुद अपने हाथ जलाकर दिखाएं।”

परिवार में तनाव और घरेलू कलह

एक अन्य वीडियो में यह भी सामने आया है कि झगड़े के दौरान निक्की की सास ने उसे विपिन से अलग किया और जब विपिन ने निक्की पर हाथ उठाया तो उन्होंने विपिन को थप्पड़ भी मारा। यह वीडियो यह साबित करता है कि परिवार में लंबे समय से तनाव और कलह चल रही थी।

गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में पति विपिन भाटी, सास-ससुर दया व सतवीर और बड़े भाई रोहित को गिरफ्तार किया है। उन पर हत्या और दहेज उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।

केस का अगला कदम

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि –

  • क्या पुलिस का दावा सही है कि निक्की ने खुद कहा था कि वह सिलेंडर फटने से जली है?

  • या फिर कंचन का बयान और आरोप सही हैं कि पति विपिन ने ही आग लगाई थी?

इन विरोधाभासी बयानों ने पूरे केस को और उलझा दिया है। पुलिस जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में सच सामने आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें – Lakshmi Menon Kidnap Case: मलयालम एक्ट्रेस लक्ष्मी मेनन पर किडनैप केस, दोस्तों संग युवक पर हमला करने का आरोप