Live Button LIVE

Ganesh Chaturthi 2025: अगर गणेश चतुर्थी पर गलती से दिख जाए चांद, तो दोष से बचने के लिए करें ये उपाय

Ganesh Chaturthi 2025

Ganesh Chaturthi 2025:और चांद देखने का दोष

हिंदू मान्यता के अनुसार Ganesh Chaturthi पर चांद देखना अशुभ माना जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार भगवान श्रीकृष्ण ने गणेश चतुर्थी की रात गलती से चांद देख लिया था, जिसके कारण उन पर चोरी का झूठा आरोप लग गया था। इसी वजह से माना जाता है कि जो भी इस दिन चांद देखता है, उस पर मिथ्या कलंक लग सकता है।


क्यों नहीं देखना चाहिए चांद?

कहानी के अनुसार, एक बार चंद्रदेव ने भगवान गणेश का उपहास किया। तब गणेश जी ने उन्हें श्राप दिया कि जो भी गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा को देखेगा, उस पर झूठा आरोप लगेगा। इसी कारण इस दिन चंद्रदर्शन वर्जित है।


अगर गलती से दिख जाए चांद तो क्या करें?

यदि आपसे भूलवश Ganesh Chaturthi 2025 पर चांद दिख जाए तो इन उपायों से दोष से बचा जा सकता है –

सिंह: प्रसेनमवधीत्सिंहो जाम्बवता हत:।

सुकुमारक मारोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकर:॥


अन्य उपाय

  • लगातार 27 बुधवार तक गणेश मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करें और गणेश जी को 21 दूर्वा अर्पित करें।

  • अष्टमी तिथि पर गणेश जी के 12 नामों का जप करें:

गणेश जी के 12 नाम

1- वक्रतुंड
2- एकदंत
3- कृष्णपिंगाक्ष
4- गजवक्त्र
5- लंबोदर
6- विकट
7- विघ्नराजेन्द्र
8- धूम्रवर्ण
9- भालचंद्र
10- विनायक
11- गणपति
12- गजानन

निष्कर्ष

गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे श्रद्धा और आस्था से मनाया जाता है। इस दिन चांद न देखने की परंपरा भगवान गणेश और चंद्रदेव से जुड़ी कथा पर आधारित है। अगर भूल से भी चंद्रदर्शन हो जाए तो शास्त्रों में बताए गए ये उपाय करने से दोष से मुक्ति मिल सकती है।

यह भी पढ़ें – गणेश चतुर्थी 2025 पूजा कब करें? मुंबई, दिल्ली, नोएडा, जयपुर समेत 12 शहरों का गणेश स्थापना मुहूर्त


अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। TimesVaani यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई है। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। TimesVaani अंधविश्वास के खिलाफ है।