Live Button LIVE

Apple iPhone 18 Series: दो बार लॉन्च होगा नया iPhone, जानें पूरी डिटेल

iPhone 18 Series

Apple iPhone 18 सीरीज़ को लेकर मार्केट में अभी से चर्चाएं शुरू हो गई हैं, जबकि iPhone 17 का लॉन्च अभी बाकी है। ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple अपने पारंपरिक लॉन्च पैटर्न में बड़ा बदलाव कर सकता है और iPhone 18 सीरीज़ के साथ नई स्ट्रेटेजी अपनाने जा रहा है।

iPhone 18 Launch Events

ET News की रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhone 18 सीरीज़ को दो अलग-अलग इवेंट्स में पेश कर सकता है। पहला इवेंट सितंबर 2026 में होगा, जिसमें कंपनी iPhone 18 Air, iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और लंबे समय से चर्चा में रहा Foldable iPhone पेश कर सकती है।

वहीं, स्टैंडर्ड iPhone 18 और नया बजट मॉडल iPhone 18e 2027 की शुरुआत में लॉन्च हो सकते हैं। यह Apple के लिए एक बड़ा बदलाव होगा क्योंकि अब तक कंपनी सभी iPhone मॉडल्स को एक साथ लॉन्च करती आई है।

iPhone 19 Lineup भी इसी पैटर्न पर?

अगर Apple इस नए लॉन्च शेड्यूल को अपनाता है तो iPhone 19 सीरीज़ भी इसी पैटर्न पर आएगी। यानी, iPhone 19 Air, Pro और Foldable iPhone सितंबर 2027 में लॉन्च होंगे, जबकि iPhone 19 और iPhone 19e 2028 की शुरुआत में आ सकते हैं।

क्यों बदल रहा है Apple का Launch Cycle?

विशेषज्ञों का मानना है कि Apple की यह नई स्ट्रेटेजी प्रीमियम मॉडल्स को ज़्यादा फोकस देने और एंट्री-लेवल मॉडल्स को अलग स्पेस देने के लिए हो सकती है। इससे हाई-एंड iPhone जैसे Pro और Fold को ज्यादा पब्लिसिटी मिलेगी, जबकि बजट iPhone लॉन्च होने पर अपने लिए अलग मार्केट क्रिएट कर पाएंगे।

क्या होगा असर?

अगर Apple यह बदलाव करता है तो यह सिर्फ iPhone 18 सीरीज़ तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि आने वाले कई जेनरेशन तक जारी रह सकता है। इसका सीधा असर iPhone के ग्लोबल लॉन्च ट्रेंड और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर होगा।