2025 में बिज़नेस शुरू करना अब पहले जितना मुश्किल नहीं रहा। कुछ ऐसे आइडिया हैं जो कम इन्वेस्टमेंट में भी अच्छा मुनाफा दे सकते हैं। पहला है – Dropshipping Store। इसमें आपको प्रोडक्ट स्टॉक करने की जरूरत नहीं, बस ऑनलाइन ऑर्डर रिसीव करके थर्ड पार्टी से डिलीवर करवाना होता है।
दूसरा है – Online Teaching या Coaching। अगर आप किसी विषय में अच्छे हैं, तो वीडियो या लाइव क्लास से कमाई शुरू की जा सकती है।
तीसरा – Local Food Delivery या Cloud Kitchen। बिना बड़े होटल के, आप घर से खाना बनाकर Zomato/Swiggy से जोड़ सकते हैं।
अगर आप कम बजट में कोई काम शुरू करना चाहते हैं, तो ये तीनों आइडिया 2025 में काफी चलन में हैं।