बिग बॉस 19 की शुरुआत ने पहले ही हफ्ते में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। नए कॉन्सेप्ट “घरवालों की सरकार” के साथ इस बार शो और भी दिलचस्प हो गया है। घर के अंदर शुरुआत से ही लड़ाइयां, स्ट्रेटजी और पॉलिटिक्स देखने को मिल रही हैं। वहीं, पहले हफ्ते का नॉमिनेशन लिस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।
पहले हफ्ते का नॉमिनेशन ड्रामा
बिग बॉस 19 के पहले हफ्ते में कुल सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। इनमें टीवी एक्टर गौरव खन्ना, भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी, डिजिटल क्रिएटर तान्या मित्तल, एक्टर अभिषेक बजाज, स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणीत मोरे, फिल्ममेकर ज़ीशान कादरी और पोलिश-इंडियन एक्ट्रेस नतालिया जानोज़ेक शामिल हैं। इन सभी में से कोई एक घर से बाहर जाएगा।
लेकिन बिग बॉस के खेल में हमेशा की तरह इस बार भी ट्विस्ट आया है।
फरहाना भट्ट का सीक्रेट रूम ट्विस्ट
प्रीमियर एपिसोड में कश्मीरी एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट फरहाना भट्ट को घरवालों ने वोटआउट कर दिया था। हालांकि, बिग बॉस ने हमेशा की तरह खेल में नया पन्ना पलट दिया। फरहाना को सीक्रेट रूम भेज दिया गया है, जहां से वह बाकी सभी कंटेस्टेंट्स पर नजर रख रही हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उनकी री-एंट्री गेम में बड़ा बदलाव ला सकती है।
कौन-कौन है खतरे में?
गौरव खन्ना अपने शांत और स्ट्रॉन्ग गेम प्लान से दर्शकों को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं। तान्या मित्तल अपनी फनी और स्मार्ट पर्सनालिटी से घरवालों का ध्यान खींच रही हैं। ज़ीशान कादरी का बेबाक अंदाज और क्रिएटिव सोच शो में हलचल मचा रहा है। वहीं नीलम गिरी भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर स्टार होने के नाते बड़े फैनबेस के साथ आई हैं।
अभिषेक बजाज अपनी फिल्मी बैकग्राउंड और कॉन्फिडेंट गेम से स्पॉटलाइट में बने हुए हैं। नतालिया जानोज़ेक का इंटरनेशनल टच और डिप्लोमैटिक अंदाज उन्हें एक वाइल्डकार्ड फील देता है। प्रणीत मोरे अपने ह्यूमर से माहौल हल्का कर रहे हैं, लेकिन नॉमिनेशन में आना उनके लिए चुनौती हो सकता है।
आने वाले एपिसोड में क्या होगा?
बिग बॉस का पहला हफ्ता हमेशा से सबसे ज्यादा इंटेंस रहा है। इस बार भी खाना बनाने और काम बांटने से लेकर नॉमिनेशन तक, घर में झगड़े और नई दोस्तियां देखने को मिल रही हैं। अब सबकी नजरें इस पर हैं कि पहला एलिमिनेशन किसका होगा और फरहाना की वापसी कब और कैसे होगी।
नतीजा
बिग बॉस 19 का पहला हफ्ता साफ दिखा रहा है कि यह सीजन दर्शकों को हर एपिसोड में नया ड्रामा और ट्विस्ट देने वाला है। सात कंटेस्टेंट्स का नॉमिनेशन और फरहाना का सीक्रेट रूम ट्विस्ट इस गेम को और भी रोमांचक बना रहा है।

