रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘Thama’ का टीज़र मंगलवार को रिलीज़ हुआ। दिनेश विजन के हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा मानी जा रही इस फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी ऊँची थीं। लेकिन सोशल मीडिया पर टीज़र देखने के बाद दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन सामने आया है। कई लोगों ने इसे सराहा, तो वहीं बड़ी संख्या में यूज़र्स ने इसे “Twilight की सस्ती कॉपी” करार दिया।
सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन
टीज़र रिलीज़ होते ही ट्विटर (अब X) और इंस्टाग्राम पर #Thama ट्रेंड करने लगा।
एक यूज़र ने लिखा – “Downfall of Stree Universe. Shraddha Kapoor के बाद Rashmika की एंट्री से जो उम्मीद थी, वो टूट गई।”
दूसरे यूज़र ने कमेंट किया – “Visuals और बेहतर हो सकते थे। लगता है मेकर्स ने बेस्ट सीन्स Mahayudh के लिए बचाकर रखे हैं।”
वहीं कुछ फैन्स ने इसे अक्षय कुमार की Bhoot Bungla से तुलना करते हुए लिखा – “Thama का पोस्टर Bhoot Bungla जितना स्ट्रॉन्ग नहीं है। अगर ये दिवाली पर रिलीज़ होती तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती थी।”
एक अन्य यूज़र ने कहा – “Exactly वही दिया जो Stree Universe से उम्मीद थी। बस VFX-सीजीआई सही रहना चाहिए।”
टीज़र में क्या खास
फिल्म Thama का टीज़र हॉरर यूनिवर्स की झलक दिखाता है –
लोककथाओं का संदर्भ
वैम्पायर एंगल
मलाइका अरोड़ा का आइटम सॉन्ग
और नई जोड़ी – रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना
यानी मेकर्स ने मसालेदार कंटेंट देने की कोशिश की है, लेकिन फैन्स का कहना है कि यह टीज़र उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
फिल्म की टीम और रिलीज़ डेट
फिल्म का निर्देशन आदित्य सर्पोतदार ने किया है। स्क्रीनप्ले लिखा है नीरन भट्ट, अरुण फुलारा और सुरेश मैथ्यू ने। लीड जोड़ी के अलावा, परेश रावल भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
Thama इस साल दीवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

