Live Button LIVE

लग्जरी से भरपूर Porsche Cayenne EV; सिर्फ एक चार्ज पर तय करेगी 1000km, जानें लॉन्च डिटेल्स

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच लग्जरी कार ब्रांड Porsche भी अपनी धाक जमाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही अपनी पॉपुलर एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन Porsche Cayenne EV लॉन्च कर सकती है। खास बात यह है कि इस लग्जरी ईवी को इतनी पावरफुल बैटरी मिलेगी कि यह एक बार चार्ज होने पर करीब 1000 किलोमीटर तक की रेंज दे सकेगी। ऐसे में यह कार सीधे तौर पर परफॉर्मेंस लग्जरी ईवी सेगमेंट में नया मानक तय कर सकती है।

Porsche Cayenne EV का डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो Cayenne EV को पहले से कहीं ज्यादा एयरोडायनामिक बनाया जाएगा। फ्रंट ग्रिल लगभग पूरी तरह बंद होगी, जिससे कार को क्लीन लुक मिलेगा। केवल किनारों पर दिए गए वर्टिकल स्लिट्स एयर कर्टेन का काम करेंगे। इसके साथ ही इसमें 20-इंच एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स, नया ग्लासहाउस डिजाइन और पीछे की तरफ फैले हुए स्लिम एलईडी टेललैम्प्स दिए जाएंगे। कुल मिलाकर, इसका लुक पेट्रोल वेरिएंट से ज्यादा फ्यूचरिस्टिक और लग्जरी फील वाला होगा।

पावर और रेंज

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में करीब 1000bhp की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई जाएगी, जो इसे जबरदस्त पावर देगी। बैटरी पैक भी अब तक की सबसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा, जो फुल चार्ज पर लगभग 1000km की दूरी तय करने में सक्षम होगा। लंबी दूरी तय करने वाले ग्राहकों के लिए यह फीचर सबसे बड़ा हाइलाइट साबित हो सकता है।

Porsche Cayenne EV

लॉन्च टाइमलाइन और कीमत

कंपनी इस लग्जरी ईवी को 2026 तक लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इसके साथ पेट्रोल और प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन भी पेश किए जाएंगे। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है। हालांकि Porsche की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसका ग्लोबल डेब्यू जल्द ही किसी बड़े मोटर शो में होगा।

किससे होगा मुकाबला?

लॉन्च के बाद Porsche Cayenne EV का सीधा मुकाबला BMW XM और Mercedes-Benz G580 जैसी लग्जरी ईवी से होगा। बढ़ते ईवी मार्केट में यह गाड़ी उन ग्राहकों को टारगेट करेगी, जो हाई-परफॉर्मेंस और लग्जरी दोनों एक साथ चाहते हैं।